CGVYAPAM Assistant Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) भर्ती में अनेक पदों पर भर्तियां हो रही हैं। आपको बता दें कि स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट, लेखक आदि के 144 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे भर्ती प्रक्रिया पूरी करने से पहले महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा, पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि से अवगत हों। पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
आदिवासी
- क्विक राइटर (हिंदी) – 03 पद
- स्टेनो टाइपिस्ट – 21 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – 22 पद
- क्विक राइटर (हिंदी) – 02 पद
- स्टेनो टाइपिस्ट – 15 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – 41 पद
- असिस्टेंट (ग्रेड – 03) – 40 पद
शैक्षणिक योग्यता –
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
आयु सीमा –
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 14 फरवरी, 2020
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08 मार्च, 2020
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि – 11 अप्रैल, 2020
- परीक्षा की तिथि – 19 अप्रैल, 2020
- ऐसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 350 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 250 रुपये
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए- 200 रुपयेऐसे भरें आवेदन शुल्क –
आवेदन शुल्क केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ही होगा।