COVID 19 या फिर कह लीजिए Corona की इस महामारी में अब भी कई लोग घर से ही ऑफिस का काम (Work From Home) कर रहे हैं। आप भी अगर अब तक मोबाइल डेटा से ही काम चला रहे थे लेकिन मोबाइल डेटा भी दिन खत्म होने से पहले आपका साथ छोड़ देता है और इस वजह से आपको एक्सट्रा मोबाइल डेटा खरीदना पड़ता है तो हम आज आपको सबसे ब्रॉडबैंड प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो कम कीमत में भी आपको अनलिमिड इंटरनेट की सुविधा ऑफर करेंगे।
Work From Home करते समय काम अच्छे से करने के लिए यह जरूरी है कि एक बढ़िया वाई-फाई कनेक्शन हो तो आइए आपको 100Mbps वाले बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताते हैं।
ये एक मंथली पैक है जिसकी कीमत 699 रुपये है। इस प्लान के साथृ यूजर को 100 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद डीटेल्स के अनुसार, यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि इस JioFiber broadband plan पर आपको अतिरिक्त जीएसटी चार्ज का भुगतान करना होगा। इस JioFiber Plan के साथ मंथली बेसिस पर यूजर को 3300 GB डेटा मिलेगा जिसके बाद इंटरनेट की स्पीड कम कर दी जाएगी।
इस प्लान की कीमत JioFiber broadband plan की कीमत के समान है। एक बात जो यहां पर खासतौर से गौर करने वाली है वह यह है कि अगर आप वार्षिक ब्रॉडबैंड प्लान खरीदते हैं तो आपको 100 Mbps वाला यह प्लान प्रतिमाह 399 रुपये के हिसाब से पड़ेगा लेकिन यह कीमत बिना टैक्स के साथ है। यानी आपको प्लान पर लगने वाले टैक्स के लिए अलग से भुगतान करना होगा।
Reliance JioFiber प्लान के अलावा आप एयरटेल एक्सस्ट्रीम के 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को लेने पर भी विचार कर सकते हैं। इस Airtel Xstream broadband plan के साथ यूजर को 100 Mbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
इसके साथ, एयरटेल कॉम्पलीमेंटरी Airtel Xstream Box भी देता है जिसके जरिए आप एक्सस्ट्रीम ऐप से टीवी चैनल और ओटीटी कंटेंट को फ्री में एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को विंक म्यूजिक और Shaw Academy का भी एक्सेस मिलता है।
टाटा स्काई कई शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर करती है, यदि आप 6 महीने के लिए प्लान लेते हैं तो आपको हर माह 750 रुपये का खर्च आएगा, इस हिसाब से 6 महीने वाले प्लान के लिए 4,500 रुपये खर्च होंगे। वहीं, अगर आप टाटा स्काई का मंथली पैक ले सकते हैं तो इस पूरी लिस्ट में टाटा स्काई का मंथली प्लान सबसे महंगा है, इस प्लान के लिए हर महीने 950 रुपये खर्च होंगे।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी अपने इस प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा तो ऑफर करती है लेकिन साथ ही वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन के लिए कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है। गौर करने वाली बात यह है कि इस प्लान के साथ भी 3300 जीबी डेटा लिमिट है, इस डेटा लिमिट के समाप्त होने पर इंटरनेट स्पीड कम कर दी जाएगी।