उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) कर रहा है विधानभवन रक्षक और वन रक्षक के कुल 664 पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 26 दिसम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए योग्यता 10वीं पास है। इन पदों के लिए आवेदन 9 दिंसबर से 26 दिसम्बर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष है।
दसवीं पास हैं और ITI का सर्टिफिकेट है तो यहां जरूर करें आवेदन
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने स्टाइपेंडियरी ट्रेनी और टेक्निशियन के कुल 168 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। स्टाइपेंडियरी ट्रेनी के 157 पद और टेक्निशियन/ सी (बॉयलर ऑपरेटर) का एक पद के लिए भर्ती हो रही है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 13 दिसंबर 2016 है। सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। स्टाइपेंडियरी ट्रेनी पद के लिए अधिकतम आयु 22 वर्ष, टेक्निशियन पद के लिए 25 वर्ष है।
दसवीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 12 दिसंबर तक करें आवेदन
डाक विभाग को छत्तीसगढ़ सर्कल के लिए 44 पोस्टमैन चाहिए। इन पदों के लिए डाक से आवेदन फॉर्म भेजना होगा। इन पदों के लिए स्पीड पोस्ट से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों के लिए 12 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से दसवीं की परीक्षा में पास हो।
दसवीं पास के लिए बैंक में नौकरियां, आवेदन करें 13 दिसंबर तक
बैंक ऑफ बड़ौदा राजस्थान के लिए 143 फुल टाइम स्वीपर-कम-प्यून भर्ती करेगा। इन पदों को राज्य के 30 जिलों में बैंक के कार्यालयों के लिए भरा जाएगा। बैंक के जयपुर जोन के जोनल ऑफिस ने पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से दसवीं की परीक्षा में पास हो। स्थानीय भाषा को पढ़ने और लिखने की योग्यता हो। इन पदों के लिए आयु सीमा 13 दिसंबर 2016 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 दिसंबर 2016 है।