एप्पल ने अपने एजुकेशनल प्रोग्राम के तहत भारतीय स्टूडेंट्स के लिए एक खास ऑफर की शुरुआत की है। ऑफर के तहत, नया एप्पल मैकबुक या आईपैड खरीदने पर स्टूडेंट्स को फ्री AirPods दिए जा रहे हैं। इन एयरपॉड्स की कीमत लगभग 15 हजार रुपये है। जिन डिवाइसेस पर यह ऑफर है उनमें MacBook Pro, Macbook Air, Mac Pro, Mac mini, iMac, iPad Pro, और iPad Air शामिल है।
मुफ्त मिलने वाले एयरपॉड्स वायर वाले हैं। ऐसे में अगर स्टूडेंट्स वायरलेस चार्जिंग वाले एयरपॉड्स पर अपग्रेड करना चाहते हैं तो उन्हें सिर्फ 4000 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा, अगर और बेहतर साउंड एक्सपीरियंस अनुभव करना चाहते हैं तो 10 हजार रुपये देकर AirPods Pro पर भी अपग्रेड कर सकते हैं। ऑफर का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह के एप्पल स्टोर से लिया जा सकता है
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
ऑफर का फायदा किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र उठा सकते हैं। इसके अलावा, पैरेंट्स भी अपने पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए एप्पल प्रोडक्ट खरीद कर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको UNiDAYS प्लेटफॉर्म पर जाकर अपने कॉलेज, स्कूल या यूनिवर्सिटी की आईडी को वेरिफाई कराना होगा। आप चाहें तो एप्पल विशेषज्ञ की सहायता भी ले सकते हैं।
क्या है मुफ्त मिल रहे Airpods की कीमत
अगर आप एप्पल के एजुकेशनल ऑफर के अंतर्गत नहीं आते हैं और फिर भी एक नया Airpod लेना चाहते हैं तो वायर्ड चार्जिंग वाले डिवाइस की कीमत 14,900 रुपये पड़ेगी। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग वाले एयरपॉड्स की कीमत 18,900 रुपये और एयरपॉड्स प्रो की कीमत 24,900 रुपये है। आप चाहें तो कैरी केस भी ले सकते हैं, जिसपर आपकी पसंद की इमोजी या नाम लिखकर दिया जाएगा।