होटल में जींस पहनकर रहती हैं सड़कों पर भीख मांगने वाली महिलाएं, जानिए कानपुर में कैसे हुआ खुलासा

कानपुर में एक सड़कों पर भीख मांगने वाली महिलाओं का एक गैंग पुलिस के हाथ लगा है। यह सभी शहर के होटल में किराए के रूम में जींस पहने मिलीं। गैंग के खुलासे के बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने नाराजगी जताते हुए होटलों में सख्ती से चेकिंग करने के आदेश दिए हैं।

काकादेव पुलिस ने कानपुर के देवकी चौराहे से आठ महिलाओं को गोद मे बच्चा लेकर भीख मांगते हुए गिरफ्तार किया था। महिलाएं वाहनों को जबरन रोककर भीख मांग रही थी। इससे पहले भी जबरन भीख मांगने को लेकर बर्रा में भी विवाद हुआ था। गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने होटल में छापा मारकर वहां से भीख मांगने वाली 27 महिलाओं व युवतियों को पकड़ा था। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया था। कमिश्नर ने नाराजगी जताई कि बर्रा की घटना के बाद भी महिलाओं ने अभी तक शहर नहीं छोड़ा है। जिसका मतलब है कि होटलों में सही से चेकिंग नहीं की जा रही है। काकादेव पुलिस ने बताया कि सभी महिलाएं घुमंतु जाति की हैं और अलग-अलग शहरों में भीख मांगती हैं और टप्पेबाजी भी करती हैं। काकादेव इंस्पेक्टर कुंजबिहारी मिश्रा ने बताया कि सभी महिलाएं जरीब चौकी क्षेत्र के होटल में तीन हजार रुपए प्रतिदिन का किराया देकर रह रही थी और दस दिनों से यहां ठहरी हुई थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com