हैदराबाद टेस्ट : पहले दिन विजय और कप्तान कोहली की शानदार पारियों से भारत मजबूत

नई दिल्ली : बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट पर 356 रन बना लिए. स्टंप्स के समय कप्तान विराट कोहली 111 और अंजिक्य रहाणे 45 रन बना कर क्रीज़ पर जमे है. कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह भारतीय होम सीजन का नौवां टेस्ट मैच है.virat_kli (1)

चाय काल के बाद मुरली विजय भी शतक पूरा करने में कामयाब रहे. चायकाल के समय वे 98 रन पर नाबाद थे. विजय ने 108 रन बनाए, उन्हें तैजुल इस्लाम ने तीसरे विकेट के रूप में आउट किया. विजय ने 160 गेंदें खेलीं, जिनमें उनके 12 चौके और एक छक्का शामिल थे.

चेतेश्वर पुजारा भी 83 रन की शानदार पारी खेल कर पैवेलियन लौट गए. पुजारा का विकेट ऑफ स्पिनर मेहंदी हसन को मिला, विकेटकीपर कप्तान मुशफिकुर रहीम ने उनका कैच पकड़ा. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़े. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 12वां पचासा लगाया.

 भारत को पहला झटका के. एल. राहुल के रूप में महज दो रनों पर लगा. तस्किन अहमद ने राहुल को आउट कर बांग्लादेश को शुरुआती विकेट दिलाया.

पहला झटका लगने के बाद टीम इंडिया ने लंच तक 27 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बनाए. उस वक्त विजय 45 और पुजारा 39 रन बना कर खेल रहे थे.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com