लखनऊ। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह इन्दिरा जी नहीं, हिटलरजी की पैटर्न पर राजनीति कर रही है।बब्बर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इन्दिराजी के पैटर्न पर राजनीति नहीं करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अमित शाह या उनकी पार्टी इन्दिरा के पैटर्न पर राजनीति कर भी नहीं सकते। इन्दिरा के पैटर्न पर यदि भाजपा राजनीति करती तो आज देश की स्थिति दूसरी होती। पाकिस्तान या चीन आंख दिखाने की स्थिति में नहीं होते।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन्दिरा के समय पाकिस्तान ने भारत को आंख दिखाने की कोशिश की थी, परिणाम सबको पता है,बांग्लादेश का जन्म हो गया। अम्बेडकरनगर से धरना देकर वापस लौट रहे बब्बर ने कहा कि वहां के डोडा गांव के ग्रामीणों के घर को आधा अधूरा मुआवजा देकर प्रशासन ने गिरा दिया। गांव के पास के ही आजमगढ़ के दूसरे गांवों को दस गुना से अधिक मुआवजा देकर जमीन का अधिग्रहण किया गया लेकिन डोडा गांव के लोगों को मुआवजा देने में कंजूसी की गई।
उन्होंने कहा कि उनके धरने के बाद जिला प्रशासन ने इस समय की दर पर मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। आश्वासन के बावजूद मौजूदा दर पर मुआवजा नहीं मिला तो वह फिर धरना-प्रदर्शन करने आएंगे।