हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर नक्सलियों ने लैंडमाइंस लगाकर रेलवे पटरी उड़ाया, ट्रेनों का परिचालन ठप

हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़-सोनुवास्टेशनों के बीच नक्सलियों ने रविवार देर रात करीब ढाई बजे पटरी उड़ा दी, जिस कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। सूचना के मुताबिक रविवार रात करीब ढाई बजे नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़-सोनुवा स्टेशन के बीच किलो मीटर संख्या 322/17-19 के पास थर्ड लाइन को लैंडमाइंस लगाकर ब्लास्ट कर दिया, जिस कारण थर्ड लाइन की रेल पटरी क्रैक हो गई।

 इसके बाद नक्सलियों ने अप लाइन पर लैंड माइंस लगा रेल पटरी उड़ा दी, जिससे करीब दो मीटर तक रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार सुबह सूचना मिलने के बाद सोनुवा थाना पुलिस, आरपीएफ सहित कईअधिकारी बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

क्षतिग्रस्त रेल पटरी को दुरुस्त करने में जुटे कर्मी
सोमवार सुबह रेल मंडल के पीडब्लूआई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त रेलवे पटरी और ओएचई को दुरुस्त करने में जुट गये हैं।

राउरकेला और चक्रधरपुर में खड़ी रहीं कई महत्वपुर्ण ट्रेनें 
नक्सलियों द्वारा लोटापहाड़-सोनुवा स्टेशनों के बीच रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद तड़के तीन बजे से ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया, जिस कारण राउरकेला रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में खड़ी है, वहीं चक्रधरपुर स्टेशन पर हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस खड़ी है। जबकि पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जमशेदपुर में खड़ी है। चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा सवारी गाड़ी चक्रधरपुर में ही खड़ी है। 

हावड़ा-पुणे आजादहिन्द एक्सप्रेस के चालक ने दी थी सूचना 
हावड़ा पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने रात्रि करीब 2.50 बजे सोनुवा स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि लोटापहाड़-सोनुवा के बीच किलो मीटर संख्या 322/17-19 के पास काफी जर्क महससू किया गया है। इसके बाद रात्रि करीब तीन बजे मालगाड़ी के चालक ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा बंधा हुआ है। इसके बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया  है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com