हार के बाद फैफ डु प्लेसी ने कहा- ये हमारे लिए बहुत शर्मनाक है, हमारा प्रदर्शन औसत दर्जे से भी खराब

आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका विश्व कप से बाहर ही हो चुका है और बचे हुए दो मैच अब उनके लिए सम्मान की लड़ाई जैसे होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद कप्तान फैफ डु प्लेसी काफी निराश नजर आए। उन्होंने इन परिस्थितियों को शर्मनाक बताया है। फैफ ने क्रिकइंफो से कहा, ‘यह हमारा सबसे निचला स्तर है। मैं बहुत गर्वान्वित कप्तान और खिलाड़ी हूं और दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। लेकिन जिस तरह के नतीजे अभी आ रहे हैं वो काफी कड़े हैं और हमारे लिए बॉर्डरलाइन जैसे हैं। इस मैच में यह काफी शर्मनाक था। हम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहा है। मैं भी इंसान हूं और यह स्थिति मुझे परेशान कर रही है।पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 309 रनों का टारगेट रखा था और टीम को 49 रन से हार झेलनी पड़ी। डु प्लेसी ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी गलतियां दोहरा रहे हैं, लेकिन स्पिनर इमरान ताहिर की तारीफ भी की, जिन्होंने अपने 10 ओवर में महज 41 रन दिए और दो विकेट भी लिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि हम लगातार एक जैसी गलतियां दोहरा रहे हैं, जो गेंदबाजी के साथ शुरू हो रही हैं। हमारी गेंदबाजी टूर्नामेंट में अच्छी रही, लेकिन इस मैच में यह भी औसत दर्ज की थी। इमरान को छोड़कर, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com