भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंकाई दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा चुकी है, जबकि इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का भी आगाज हो चुका है। चार मैचों में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार हार्दिक बैट और बॉल दोनों से फेल हुए हैं और फैन्स इसको लेकर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया, जिसमें हार्दिक 12 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
हार्दिक पांड्या पर भड़के हुए फैन्स ने अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि उनको मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनने के लिए कह देना चाहिए, जिससे वह अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सकें। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हार्दिक मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिता चुके हैं। हार्दिक पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। श्रीलंका दौरे की बात करें तो, पहले वनडे में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, दूसरे मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके, जबकि तीसरे मैच में 19 रन बनाकर आउट हुए।रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने एक कैच भी टपकाया। भारतीय टीम फिलहाल टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है, लेकिन इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हार्दिक की खराब फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट की नींद जरूर उड़ा दी होगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दौरान हार्दिक के प्रदर्शन पर टीम मैनेजमेंट की नजरें जरूर टिकी होंगी।