हादसे में भतीजे की मौत, चाचा जख्मी

सलेमपुर। बाइक सवार चाचा-भतीजे को ट्रक ने चपेट में लिया। हादसे में भतीजे की मौत हो गई और चाचा घायल हो गए। नाराज लोगों ने ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पकड़ कर पिटाई की। उग्र लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। गुठनी-दरौली मार्ग पर तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। सिवान, गुठनी थानाक्षेत्र के बरपलिया गांव निवासी 40 वर्षीय नंदलाल राम 20 वर्षीय भतीजे मनीष को बाइक से लेकर रविवार सुबह करीब 6.30 बजे घर से गुठनी जा रहे।_1485708300
 
वह गांव के बाहर गुठनी-दरौली मार्ग पर पहुंचे थे कि दरौली की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। भतीजा मनीष की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल नंदलाल का इलाज सिवान जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया और चालक की धुनाई करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।

नाराज लोगों ने सात बजे सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ रामबच्चन राम, बीडीओ आशुतोष कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया। इसके बाद 10 बजे जाम खत्म हुआ। युवक की मौत के बाद घर वालों में कोहराम मच गया। एसओ मो. अकबर ने बताया कि चालक हिरासत में है। केस दर्ज कर लिया गया है।

वहीं दूसरी ओर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। डेढ़ घंटे तक बाद पहुंची 100 डायल पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। चकरवा बहोरदास गांव निवासी प्रकाश की 30 वर्षीय पत्नी किरन रविवार को सलेमपुर इलाज के लिए आई थी। वापस जाते समय गांव के सामने भटनी-वाराणसी रेलवे लाइन पार कर रही थी।           

करीब 2.30 बजे भटनी से मडुआडीह जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रकाश मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करता है। उसके एक साल की बेटी गुड़िया और तीन साल का बेटा छोटू है। पत्नी के मौत के बाद पति बदहवाश हो गया। एसआई शशिकांत पांडेय ने बताया कि ट्रेन की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com