हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, जानिए टॉपर्स लिस्ट जारी होगी या नहीं

हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के परिणाम 11 जून को घोषित किए जाएंगे। बीते साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में ऋषिता टैगोर ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था, वहीं दूसरे स्थान पर कुमारी उमा, कुमारी कल्पना समेत कुल 5 परीक्षार्थी रहे थे। ऐसे में शुक्रवार को घोषित होने वाले परीक्षा परिणामों पर सभी की निगाह होगी कि कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन जैसी सख्तियों में किस छात्र या छात्रा ने बाजी मारकर पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ इस बात को लेकर भी संशय की स्थिति है कि इस बार परीक्षा नहीं हुई है तो टॉपर्स लिस्ट जारी की जाएगी या नहीं।

बीते साल 10 जुलाई को जारी हुआ था परिणाम

गौरतलब है कि बीते साल 2020 में हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम 10 जुलाई को जारी किया था। बीते साल हरियाणा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी थी और इसके तहत इस परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 69.86 प्रतिशत और लड़कों का 60.27 प्रतिशत रहा था। इस प्रकार लड़कियों ने लडक़ों से 09.59 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की थी परीक्षा में कुल 64.59% स्टूडेंट्स सफल हुए थे। परिणाम जारी होने के साथ-साथ मेरिट भी जारी गई थी। इस बार भी ऐसी ही संभावना जताई जा रही है कि लड़कियों की सफलता का प्रतिशत ज्यादा रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com