स्टेट बैंक की कृषि शाखा में दो दिन से भुगतान ठप

आरबीआई व वित्त मंत्रालय के तमाम दावों के बावजूद जिले के बैंकों में कैश का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा पटेल नगर में दो दिनों से कैश की किल्लत से भुगतान नहीं हो रहा है। गुरुवार को बैंक के मुख्य गेट पर कैश न होने का बोर्ड टंगा देख धन-निकासी के लिए पहुंचे उपभोक्ताओं में आक्रोश फैल गया।ptelnagr-agricultural-branch-of-the-state-bank_1484850060
 
उन्होंने बैंक प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की। हालांकि शाखा प्रबंधक ने शुक्रवार तक कैश उपलब्ध होने का आश्वासन देकर उनकी नाराजगी समाप्त कराई। दो दिन से कैश न मिलने से इस शाखा से जुड़े लगभग छह हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में कैश का संकट खड़ा हो गया था।

लगभग एक माह बाद कुछ राहत मिली लेकिन अभी भी पूरी तरह यह संकट दूर नहीं हो सका है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अकबरपुर नगर के पटेलनगर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया कृषि शाखा में मंगलवार दोपहर से ही कैश समाप्त हो गया। बुधवार को कैश उपलब्ध न होने से धन-निकासी के लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा।

बैंक प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि गुरुवार को कैश उपलब्ध हो जाएगा। इस उम्मीद से गुरुवार को जब उपभोक्ता बैंक पहुंचे तो यहां पहले से ही बाहर कैश न होने का बोर्ड टांग दिया गया था। यह देख उपभोक्ताओं में आक्रोश फैल गया।

नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि उपभोक्ताओं के हित से बैंक अधिकारियों को कुछ लेना-देना नहीं है। कुछ उपभोक्ताओं ने बैंक प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी भी की। हालांकि बैंक प्रबंधक ने शुक्रवार को कैश उपलब्ध होने का आश्वासन देकर नाराजगी शांत कराई।

इस बीच दो दिनों से कैश संकट के चलते धन-निकासी न होने से लगभग छह हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए। स्टेट बैंक कृषि शाखा के प्रबंधक एके कोठारी ने बताया कि दो दिनों से कैश न होने से धन-निकासी नहीं हो सकी है। इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। कैश की उपलब्धता का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि शुक्रवार को कैश उपलब्ध हो जाएगा जिससे धन-निकासी हो सकेगी।  

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com