क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। स्टार खिलाड़ी और पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उनका 21 साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शानदार और कभी-कभी विवादास्पद कैरियर समाप्त हो गया। अफरीदी अपनी आक्रमण शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया था। लेकिन अभी तक उन्होंने टी-20 में खेलना जारी रखा था।
अफरीदी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 27 टेस्ट मैच खेले। इनमें उन्होंने 1176 रन बनाए। उनका सबसे बड़ा स्कोर 156 रहा। अफरीदी ने 48 विकेट भी लिए। वहीं, उन्होंने कुल 398 वनडे मैच खेले, इनमें 8,064 रन बनाए। वनडे में अफरीदी का सबसे बड़ा स्कोर 124 रन रहा। टी20 में अफरदी ने कुल 98 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, इनमें 1405 रन बनाए। अफरीदी 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद में शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे। यह कारनामा उन्होंने अपने दूसरे ही वनडे में कर दिया था। यह रिकॉर्ड 17 साल तक बरकरार रहा था।
कॅरियर के ढलान में उन्होंने बॉलिंग के जरिए टीम को जीत दिलाईं। इसमें साल 2009 का वर्ल्ड टी20 जीतना भी शामिल है। हालांकि अफ़रीदी के मुताबिक़ वे घरेलू क्रिकेट टी-20 खेलना जारी रखेंगे। उनके शब्दों में, मैं अपने प्रशंसकों के लिए खेल रहा हूँ और अगले दो साल तक खेलूंगा।