सोने की कीमतों में आई तेजी, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए भाव

Image result for gold and silver images

सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 50 रुपये का उछाल आया है। कीमतों में इस तेजी से दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत अब 38,698 रुपये पर आ गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, सकारात्मक वैश्विक रुख और रुपये में गिरावट के चलते सोने के भाव में यह तेजी आई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 38,648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि सोमवार को 24 कैरेट सोने के दाम में भी 50 रुपये की तेजी आई है। उन्होंने बताया कि यह तेजी उच्च वैश्विक कीमतों और रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट के चलते देखने को मिली है। उन्होंने आगे बताया कि हाजिर रुपया सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले करीब 10 पैसे कमजोर होकर ट्रेंड कर रहा था।

सोने के साथ ही सोमवार को चांदी के भाव में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। चांदी के भाव में सप्ताह के पहले दिन 234 अंकों की तेजी आई है। इस तेजी से चांदी की कीमत 45,460 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। गौरतलब है कि चांदी शनिवार को 45,226 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोमवार को सोना व चांदी दोनों की ही कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। सोना व चांदी की कीमतें सोमवार को बढ़त के साथ क्रमश: 1,475.7 डॉलर प्रति औंस और 17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com