सोना 500 रुपए सस्ता होकर पहुंचा 10 महीने के निचले स्तर पर

नई दिल्ली। दि16_12_2016-goldjewelry-1ल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोने के भाव 500 रुपए टूटकर 27750 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। कीमतों के लिहाज से यह बीते 10 महीने का सबसे निचला स्तर है। सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह एक्सपर्ट गुरूवार को वायदा बाजार में आई गिरावट के असर को मान रहे हैं। साथ ही घरेलू हाजिर बाजार में सुस्त पड़ी मांग भी इसका एक कारण है। चांदी औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर मांग के चलते चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली हाजिर बाजार में चांदी के भाव 1350 रुपए टूटकर 39600 के स्तर पर आ गए।

क्यों आई सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया का मानना है कि गुरूवार को वायदा बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट का असर आज घेरलू सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी के बाद डॉलर इंडेक्स 13 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया था, जिसके कारण सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जिसका असर आज हाजिर बाजार में दिखा।

दिल्ली हाजिर बाजार के भाव
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 500 रुपए गिरकर क्रमश: 27,750 रुपए व 27600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले छह फरवरी को सोना 27,700 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुआ था। चांदी तैयार के भाव 1350 रुपए गिरकर 39600 रुपए प्रति किलो व साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1365 रुपए टूटकर 39,610 रुपए प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का भी टूटा और 1000 रुपए की गिरावट के साथ 71000:72000 रुपए लिवाल:बिकवाल प्रति सैकड़ा बंद हुए।

भले हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन वायदा बजार में सोना 71 रुपए प्रति 10 ग्राम चढ़कर 27,090 के स्तर पर और चांदी प्रति एक किलो 173 रुपए चढ़कर 39468 के स्तर पर कारोबार कर रही है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com