सोचा नहीं भारतीय एजेंसियां मुझे किडनैप करने की कोशिश करेंगी’, एंटीगुआ पहुंच कर बोला भगोड़ा मेहुल चोकसी

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में जमानत मिलने के बाद एंटीगुआ एवं बारबुडा पहुंच गया है। डोमिनिका में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश के आरोप में वह 51 दिन तक वहां पर हिरासत में रहा। भारत से फरार होने के बाद चोकसी 2018 से एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा है, उसने वहां की नागरिकता भी ले ली है। चोकसी के खिलाफ डोमिनिका में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने का आरोप है, जबकि उसके वकीलों ने दावा किया है कि यह उसके अपहरण की साजिश थी। एंटीगुआ लौटने के बाद मेहुल चोकसी ने भारतीय एजेंसियों पर आरोप मढ़ा है। डोमिनिका उच्च न्यायालय ने चोकसी (62) को इलाज कराने के लिए जमानत दी है। 
मेहुल चोकसी ने न्यूज एजेंसी ‘ANI’ से बातचीत में कहा कि ‘मैं अब वापस घर आ गया हूं। लेकिन इस टॉर्चर ने मुझे मनोवैज्ञानिक और शरीरीक रुप से हमेशा के लिए डरा दिया है। मैं कभी सोच नहीं सकता कि अपने सारे व्यापार बंद करने और सभी प्रॉपर्टी को सीज़ कराने के बाद भारतीय एजेंसियां मुझे किडनैप करने की कोशिश कर सकती हैं। 

एंटीगुआ न्यूज रूम की खबर के मुताबिक अदालत ने 10 हजार ईस्टर्न कैरेबिनयन डॉलर (करीब पौने तीन लाख रुपये) जमानत राशि के रूप में देने के बाद चोकसी को एंटीगुआ जाने की अनुमति दी। वह हल्की हरी रंग की शर्ट और खाकी रंग के शॉर्ट पहने हुए था और चार्टर्ड विमान से एंटीगुआ एवं बारबुडा रवाना हुआ। वह डॉक्टरों द्वारा फिट घोषित किए जाने के बाद फिर डोमिनिका लौटेगा और मुकदमे का सामना करेगा। एंटीगुआ एवं बारबुडा के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उससे मुलाकात की। वह जब लौटा तो उस वक्त प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही थी और उसके वापस आने की सूचना कैबिनेट को दी गई। 

कैबिनेट ने कहा कि एंटीगुआ एवं बारबुडा की रॉयल पुलिस फोर्स चोकसी के अपहरण के दावों और उसकी नागरिकता रद्द करने के मामलों की जांच जारी रखेगी और वहां की अदालतों में उसके प्रत्यर्पण का मामला चलता रहेगा। चोकसी ने जमानत मांगते हुए अपनी चिकित्सीय रिपोर्ट भी अदालत में पेश की थी, जिसमें ‘सीटी स्कैन भी शामिल था। रिपोर्ट में उसके ‘हेमाटोमा (मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी) संबंधी स्थिति बिगड़ने की बात कही गई थी। चिकित्सकों ने ‘न्यूरोलॉजिस्ट और एक ‘न्यूरोसर्जिकल सलाहकार द्वारा चोकसी की चिकित्सा स्थिति की तत्काल समीक्षा कराने की सलाह दी थी। ‘सीटी स्कैन की रिपोर्ट 29 जून की है, जिस पर डोमिनिका के प्रिंसेस मार्गरेट हॉस्पिटल के चिकित्सकों येरंडी गाले गुटिरेज़ और रेने गिल्बर्ट वेरानेस ने हस्ताक्षर किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ”इलाज की ये सुविधाएं फिलहाल डोमिनिका में उपलब्ध नहीं हैं…

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ एवं बारबुडा से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। बाद में उसे पड़ोसी देश डोमिनिका में गैरकानूनी रूप से दाखिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया है कि 23 मई को एंटीगुआ के जोली हार्बर से उसका कुछ पुलिसकर्मियों ने अपहरण कर लिया था। ये पुलिसकर्मी एंटीगुआ तथा भारत के नागरिक लग रहे थे, जो एक नौका में उसे डोमिनिका ले गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com