सैफई परिवार में कोई खटपट नहीं, 2022 से पहले सपा से करेंगे तालमेल: शिवपाल यादव

shivpal yadav images के लिए इमेज नतीजे

सैफई परिवार को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में कोई खटपट नहीं है, सिर्फ राजनीतिक दल अलग हैं।

शिवपाल यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे थे। उन्होंने यहां जिला कारागार में सजा काट कर रहे पूर्व विधायक अजीम भाई से मुलाकात की। इसके बाद शिवपाल मीडिया से मुखातिब हुए।

सैफई में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के साथ होली मनाने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि परिवार एक है, कोई खटपट नहीं है। अभी तक परिवार में कोई बंटवारा भी नहीं हुआ है। सभी का एक ही घर है फिर खटपट कैसी।

सपा के गठबंधन के संकेत

शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी अलग है। हमारा प्रयास है कि हम 2022 में समाजवादी पार्टी से तालमेल करेंगे, लेकिन हमारी पार्टी रहेगी और चुनाव चिह्न हमारा चाबी ही रहेगा।

यस बैंक के मामले पर शिवपाल ने कहा कि इस सरकार में परेशानियां ही परेशानियां हैं। पहले नोटबंदी हुई, फिर जीएसटी। पूरे देश की जनता इनसे परेशान हैं। जब से भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई है परेशानी ही परेशानी है।

शिवपाल ने कहा कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए पहले से इंतजाम होना चाहिए था। किसी भी अस्पताल में यहां तक कि मेडिकल कॉलेज में तक व्यवस्था नहीं है। बारिश से फसलों के नुकसान पर शिवपाल ने कहा कि गेहूं और आलू का किसान बर्बाद हो गया है। सरकार को कम से कम एक एकड़ पर किसानों को दो लाख रुपये मुआवजा देना चाहिए।

जेल की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

पूर्व विधायक अजीम भाई से मिलने के बाद शिवपाल यादव ने जेल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कैदियों का उत्पीड़न हो रहा है। खाना ठीक नहीं मिल रहा। पैसे की वसूली भी हो रही है। मुलाकात सही ढंग से होती नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com