कौशाम्बी के सैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर लाश मिली। फोन रिसीव न होने व दरवाजा न खुलने पर तोड़ा गया तो अंदर लाश मिली। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मौत को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस अधिकारी मौत की वजह हार्टअटैक बता रहे हैं।
सैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह (55) मंगलवार की सुबह करीब सात बजे कोतवाली के कार्यालय पहुंचे। स्टाफ से मिले। दरोगा व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया और वापस अपने आवास चले आए। वह करीब नौ बजे कार्यालय पहुंच जाते थे, लेकिन मंगलवार को वह करीब साढ़े नौ बजे तक नहीं पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने फोन लगाना शुरू कर दिया। फोन नहीं उठा तो पुलिस कर्मी दरवाजा खुलवाने पहुंचे। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही थी। दरवाजा न खुलने पर पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर गए तो नजारा देखकर दंग रह गए। इंस्पेक्टर जमीन पर पड़े थे। आनन-फानन इंस्पेक्टर को पुलिस कर्मी लेकर सीएचसी सिराथू लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। एसपी अभिनंदन, एएसपी समर बहादुर, सीओ रामवीर सिंह पहुंचे। मौत को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि हार्टअटैक