सेंसेक्‍स 1100 अंक लुढ़का, न‍िफ्टी भी धड़ाम, Infosys ने गंवाई शुरुआती बढ़त

दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्‍स 1100 अंक तक लुढ़क कर 40 हजार अंक के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 250 अंक से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 11,700 अंक के स्‍तर पर आ गया.

देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्‍फोसिस के तिमाही नतीजे जारी हो गए हैं.चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी को 20 फीसदी से ज्‍यादा का मुनाफा हुआ है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान इन्‍फोसिस के शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हो गए. हालांक‍ि, कुछ देर बाद ही मुनाफावसूली देखने को म‍िली. दोपहर में इन्‍फोसिस का शेयर भाव करीब 3 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क गया. वहीं, अन्‍य आईटी कंपनियों के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई. टेक महिंद्रा, एचसीएल, टीसीएस के शेयर भी कमजोर हुए

.इन्‍फोसिस का मुनाफा बढ़ा 
इन्‍फोसिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुनाफा 4,845 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4,019 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इन्‍फोसिस ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 24,570 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 22,629 करोड़ रुपये रही थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com