सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्ती, तिमाही नतीजे के बाद HDFC Bank के शेयर में गिरावट बरकरार

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार के बाद मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। इस बीच, बीएसई इंडेक्स पर एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। आपको बता दें कि बीते शनिवार को एचडीएफसी बैंक ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं।

तिमाही नतीजों में बैंक को मुनाफा तो हुआ है लेकिन नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए में इजाफा हुआ है। इस खबर के बाद सोमवार को भी एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट आई थी। बीते दो दिनों में बैंक के शेयर में 5 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल, बैंक का शेयर भाव 1440 रुपये के स्तर पर है।

कितना एनपीए हो गया: एचडीएफसी बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए (NPA) अनुपात बढ़कर 1.47 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.36 प्रतिशत और मार्च तिमाही में 1.32 प्रतिशत था। आपको बता दें कि बैंक का 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही का मुनाफा 14.36 प्रतिशत बढ़कर 7.922 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 

सेंसेक्स 250 अंक नीचे: मंगलवार कोकारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट आ गई। इस दौरान सेंसेक्स 52,250 अंक के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ़्टी 100 अंक तक गिरकर 15,660 अंक से नीचे कारोबार करता दिखा।

सोमवार को बाजार का हाल: इससे पहले शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 586.66 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,553 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 171 अंक यानी 1.07 प्रतिशत का गोता लगाकर 15,752.40 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स में शामिल शेयरों में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में एचडीएफसी बैंक का शेयर रहा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, मारुति और बजाज फाइनेंस में प्रमुख रूप से गिरावट रही।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com