सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 65,176 करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 65,176.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) रहे। समीक्षाधीन सप्ताह में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। 
     
बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 20,400.27 करोड़ रुपये घटकर 12,30,138.03 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 18,113.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,18,313.66 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 5,837.3 करोड़ रुपये घटकर 4,46,941.10 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 5,762.02 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,43,404.75 करोड़ रुपये रह गया। 

बजाज फाइनेंस लिमिटेड की बाजार हैसियत 4,614.48 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,62,047.96 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की 3,748.34 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,78,894.38 करोड़ रुपये रह गई। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,697.15 करोड़ रुपये घटकर 3,40,237.26 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 3,004.19 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,67,911.74 करोड़ रुपये रह गया। 
     
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15,785.21 करोड़ रुपये बढ़कर 13,49,794.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,245.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,84,695.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com