नई दिल्लीः रीयल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सेंचुरी रीयल एस्टेट सस्ते आवास श्रेणी के कारोबार में 1100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। बेंगलुरु में बहुत सारी भूमि की मालिक इस कंपनी की योजना अगले पांच साल में 7,000 सस्ते मकान बनाने की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक रविंद्र पई ने कहा कि कंपनी की अगले साल दो परियोजनाओं में 1350 प्लॉटों की बिक्री करने की भी योजना है। इससे कंपनी को 600 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है।
पई ने कहा, ‘‘ बेंगलुरु में हमारे पास 3000 एकड़ से ज्यादा भूमि है और हमारा लक्ष्य इसका सर्वश्रेष्ठ कीमत पर मौद्रीकरण करना है।’’ वर्ष 2018 में कंपनी की योजना चार सस्ती आवास परियोजनाओं को पेश करने की है। करीब 45 लाख वर्ग फुट में फैली इन परियोजनाओं के तहत कंपनी अगले पांच साल में 7000 अपार्टमेंट का निर्माण करेगी। इस पर निवेश के बारे में पई ने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं के लिए हमारे पास भूमि पहले से ही उपलब्ध है। इसमें निर्माण की लागत करीब 1100 करोड़ रुपये आएगी।’’ इसमें करीब 6000 फ्लैट उत्तरी बेंगलुरु में होंगे और प्रत्येक की कीमत 35 से 40 लाख रुपए के बीच होगी।