सुषमा स्वराज का शक सही, पाक एजेंसी की हिरासत में हैं भारतीय मौलवी!

पाकिस्तान में लापता हुए दोनों भारतीय मौलवियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दोनों मौलवी पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों की हिरासत में हैं। पीटीआई को पाकिस्तान के आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है। बता दें कि ये दोनों मौलवी हजरत निजामुद्दीन के मौलवी हैं।

2 missing #IndianClerics of Delhi’s #HazratNizamuddinDargah are in custody of Pakistan’s intelligence agencies: official sources.

ये भी सामने आ रहा है कि दोनों मौलवियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंट अज्ञात जगह पर ले गए हैं।

Personnel of an intelligence agency took 2 #IndianClerics into custody & shifted them to undisclosed location: official sources in Pakistan.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मोदी सरकार ने पाकिस्तान सरकार के सामने यह मुद्दा उठाया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि इसके पीछे आईएसआई का हाथ हो सकता है।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक निजामुद्दीन दरगाह के गद्दीनशीं आसिफ निजामी और नाजिम निजामी बुधवार को लाहौर में मशहूर दाता दरबार गए थे और फिर वहां से कराची के लिए फ्लाइट ली थी।

उनके परिवार के मुताबिक आसिफ को कराची जाने की इजाजत दे दी गई लेकिन अधूरे यात्रा कागजातों की वजह से नाजिम को लाहौर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। एक सूत्र के मुताबिक इसके बाद नाजिम लाहौर एयरपोर्ट से गायब हो गए जबकि आसिफ कराची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लापता हैं। भारत सरकार ने तुरंत यह मामला दिल्ली में पाकिस्तान सरकार के सामने उठाया और इस्लामाबाद में भारतीय मिशन के जरिये भी इसकी चर्चा की।

गौरतलब है कि आसिफ और नाजिम निजामी लाहौर में प्रसिद्ध दाता दरबार की यात्रा करने से पहले 8 मार्च को कराची अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे। निजामुद्दीन दरगाह और दाता दरबार के गद्दीनशीं के एक दूसरे के यहां की यात्रा का पुरानी परंपरा रही है। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com