घोसी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी एवं सिटिंग विधायक सुधाकर सिंह ने नामांकन दाखिल किया। यह भी दो बार विधायक रह चुके हैं। यह मूल रूप से दादनपुर अहिरौली के रहने वाले हैं। घोसी विधानसभा सीट से निर्दल के रूप में संजय यादव पुत्र जयनाथ निवासी चेरूइयां ने भी नामांकन दाखिल किया। मधुबन विधानसभा सीट से सपा के सिंबल मिलने के बाद सुमित्रा ने भी पार्टी से नामांकन दाखिल किया। यह मूल रूप से इंदारा गांव की रहने वाली हैं, और स्व. कपिलदेव यादव की बहू हैं। यहां से निर्दल के रूप में सूर्य कुमार पुत्र अभिमन्यु निवासी मानिकपुर हड़उवां ने भी नामांकन किया।
सुधाकर संग छह ने किया नामांकन
विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को कुल छह प्रत्याशियों ने अलग-अलग दलों से पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिले के दौरान कलेक्ट्रेट में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे और संबंधित रिटर्निंग आफिसर के यहां अपने पर्चे दाखिल किए। घोसी, मधुबन एवं मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा सीट से दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
मुहम्मदाबाद गोहना से सपा विधायक बैजनाथ पासवान पुत्र मुखलाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक के रूप में धर्मप्रकाश यादव आदि शामिल रहे। यह सिटिंग विधायक भी हैं और पार्टी से दूसरी बार विधायक बनने के लिए फिर से मैदान में हैं। बैजनाथ मूल रूप से कमालुद्दीनपुर चिरैयाकोट के रहने वाले हैं। जिलाध्यक्ष कांग्रेस अवनीश सिंह भी नामंकन हाल में उपस्थित रहें। यहीं से बसपा के प्रत्याशी राजेंद्र कुमार पुत्र स्व. रामवृक्ष ने नामांकन दाखिल किया। यह मूल रूप से नौसेमर सहरोज के रहने वाले हैं। इनका मुहममदाबाद गोहना कमालपुर कोलौरा में भी मकान है। यह मधुबन एवं मुहम्मदाबाद गोहना से दो बार विधायक भी रह चुके हैं।