सीरिया में रूस, तुर्की के प्रथम संयुक्त हवाई हमले

मॉस्को। रूस और तुर्की ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा बनाए गए ठिकानों को निशाना बनाकर प्रथम संयुक्त सैन्य हवाई हमले किए। यह संयुक्त हवाई हमले बुधवार को सीरिया के अल-बाब क्षेत्र में किए गए।img1140808011_1_2

रूस के जनरल स्टाफ प्रमुख सर्गेइ रूडस्कोइ के मुताबिक, “यह अभियान सीरिया की सहमति से शुरू किया गया। इसमें रूसी वायुसेना के नौ युद्धविमान, तुर्की वायुसेना के आठ विमान हिस्सा ले रहे हैं।”

रूडस्कोइ ने क्षेत्र में आईएस के खिलाफ इस अभियान को अत्यधिक प्रभावशाली बताते हुए कहा कि इस अभियान से पहले ड्रोन और सैटेलाइट से 48 घंटे की निगरानी के दौरान आईएस के लगभग 36 ठिकानों की पहचान की गई।

 गौरतलब है कि अलेप्पो से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर अल-बाब है और यह इस क्षेत्र में आईएस का आखिरी मजबूत गढ़ है। सीरियाई सरकार ने हाल ही में आईएस के कब्जे से अलेप्पो को दोबारा नियंत्रण में ले लिया था।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com