सीतापुर में पंचायत चुनाव खत्म होते ही खूनी संघर्ष, एक की मौत

सीतापुर में चुनावी रार ने गुरुवार रात खूनी रंग ले लिया। थानगांव इलाके के चकदहा गांववासी युवक की देर रात मौत हो गई। परिवार के लोगों ने हंगामा करते हुए जिला पंचायत सदस्य पद के एक प्रत्याशी और उसके साथियों पर पीट पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। सीओ महमूदाबाद रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि वादी पक्ष की ओर से मार पीटकर हत्या किए जाने की तहरीर दी गई है, आरोपों के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।

बताया कि पीड़ित पक्ष का कहना है कि थानगांव थाना क्षेत्र का चकदहा निवासी विकास वर्मा उर्फ गोलू गुरुवार रात पोलिंग बूथ से घर लौट रहा था। इसी दौरान चकदहा बाजार के करीब जिला पंचायत पद का प्रत्याशी सुरेश उर्फ पप्पू मिल गया। आरोप है कि पप्पू और उसके समर्थकों ने जबरन अपने चौपहिया वाहन से बाइक सवार युवक को रोक लिया। वोट न देने से नाराज प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने मिलकर मारपीट की, जिससे विकास वर्मा की मौत हो गई।

सीओ का कहना है कि फिलहाल आरोपों के आधार पर सुरेश उर्फ पप्पू सहित कुल नौ लोगों पर केस दर्ज किया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com