सियासी दांव : बलिया में सपा के बागियों को मिली ‘बरगद’ की छांव

विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से खफा बलिया के समाजवादी पार्टी के दो दिग्गज नेता अब पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पार्टी समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय) के सहारे मैदान में ताल ठोकेंगे। समाजवादी जनता पार्टी ने इन दोनों नेताओं को चुनाव में अपना समर्थन देने का फैसला किया है। UP-Election-2017-Complete-Analysis-New-Hindi-Article-Mithilesh-Mayawati-Akhilesh-Rahul-Amit-Shah

चुनावी महासमर में खुद को साबित करने के लिए दोनों नेता सजपा का चुनाह चिह्न बरगद की छांव में ताल ठोकते नजर आएंगे। विधानसभा चुनाव में बैरिया सीट से सपा के पूर्व जिला महासचिव मनोज सिंह तथा बांसडीह से नीरज सिंह गुड्डू ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

बांसडीह सीट से सहतवार चेयरमैन के प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन पार्टी में हुए उलेटफेर के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नीरज सिंह गुड्डू का टिकट काटकर मंत्री रामगोविंद चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

लेकिन नीरज सिंह गुड्डू ने समर्थकों के बल पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं, दूसरी ओर बैरिया विधानसभा सीट से सपा के पूर्व जिला महासचिव मनोज सिंह को भी टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन जब प्रत्याशियों की सूची जारी हुई तो उनकी जगह सिटिंग विधायक जयप्रकाश अंचल को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।

उनका कहना है कि पार्टी के आलाकमान के कहने पर ही उन्होंने क्षेत्र में चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की थी। लेकिन ऐन मौके पर उन्हें टिकट नहीं दिया गया। अब वह निर्दल ही चुनाव लड़कर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। सपा के इन दोनों कद्दावर नेताओं द्वारा चुनाव लड़ने का ऐलान किए जाने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय) द्वारा समर्थन किया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्यामजी त्रिपाठी ने बैरिया और बांसडीह विधानसभा सीट पर खुद का प्रत्याशी न उतारकर मनोज सिंह और नीरज सिंह गुड्डू को समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे में सपा के दोनों दिग्गज नेताओं को समाजवादी जनता पार्टी का साथ मिलने की क्षेत्र में चर्चा जोरों पर चल रही है। चुनावी महासमर में खुद को साबित करने के लिए दोनों नेता बरगद की छांव में ताल ठोकते नजर आएंगे।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com