उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की शादी के मामले को लेकर छिड़े विवाद में प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी भी कूद पड़ी हैं। इस प्रकरण के बहाने से उन्होंने प्रेम विवाह की समर्थक लड़कियों को सलाह दी है।
मालिनी ने ट्वीट करके कहा कि ‘कोई किसी से भी प्रेम करे, विवाह करे, उसका स्वतंत्र निर्णय है, उसे आजादी है! किन्तु इसे अर्जित करने के लिए अपने जनक को लोक के सामने अपमानित करने की कवायद गलत है! जीवन साथी चुनिए किन्तु पिता को इस तरह सर-ए-आम…..।’
कोई किसी से भी प्रेम करे, विवाह करे, उसका स्वतंत्र निर्णय है,उसे आज़ादी है!
किन्तु इसे अर्जित करने के लिए अपने जनक को लोक के सामने अपमानित करने की कवायद गलत है!
जीवनसाथी चुनिए किन्तु पिता को इस तरह सर-ए-आम….
उनका यह ट्वीट सामने आते ही उस पर पक्ष-विपक्ष में ढेरों प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। इसमें कुछ ने साक्षी का समर्थन किया तो कुछ ने उनके पिता का। कुछ ने इसे जातीय सम्मान की लड़ाई के तौर पर पेश करने का प्रयास किया। एक ने मालिनी अवस्थी को प्रत्युत्तर देते हुए लिखा-‘साक्षी तेरे पिता के आंसुओं को देखकर न जाने कितने पिता आज बस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि हे प्रभु, मोहे बिटिया न दीजो।’