एटीएम कार्ड जेब में और खाते से 65 हजार रुपये निकल गये। इस बाबत पीड़ित अनूप कुमार ने राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। वाक्या 21 दिसंबर का है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से ऑनलाइन शॉपिंग कर ली थी। एकाएक अनूप के मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आया।
इसके बाद वे फौरन अपने रामकृष्णा नगर स्थित एसबीआई के ब्रांच में गये। पता चला कि खाते से रुपये काट लिये गये हैं। पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम से संबंधित वेबसाइट और रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस से की। इधर, केस दर्ज करने के बाद पुलिस साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
केस दर्ज करवाने में फजीहत
पीड़ित ने बताया कि खाते से रकम कटने के बाद वे रामकृष्णा नगर थाने गये तो शुरुआती दौर में पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की। तब कहीं जाकर केस को रामकृष्णानगर थाने में दर्ज किया गया। आमतौर पर साइबर अपराध से पीड़ित लोगों को एफआईआर करने में परेशानी होती है। थानेदार घटनास्थल का हवाला देकर पीड़ित को एक से दूसरे थाने दौड़ाते हैं।