‘सांड की आंख’ शुरू करने से पहले तापसी पन्नू ने ‘रिवॉल्वर दादी’ के साथ बिताए थे कुछ दिन

हाल ही में अपना बर्थडे मनाने वाली तापसी पन्नू के बारे में माना जाता है कि वो इस नई पीढ़ी की सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। तापसी अपनी हर फिल्म के पूरी तैयारी करती हैं और अपने रोल में ढलने के लिए काफी वक्त देती हैं। “सांड की आंख” के लिए भी उन्होंने ऐसा किया ही किया था। इस फिल्म के लिए तापसी ने “चंद्रो तोमर” और “प्रकाशी तोमर” के साथ काफी समय बिताया। बता दें कि यह फिल्म की इन “रिवॉल्वर दादी” पर ही आधारित है।

मेरठ में फिल्म की एक महीने की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री तापसी पन्नू ने काफी वक्त चंद्रो तोमर के घर पर ही बिताया है। शूट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही तापसी, तोमर परिवार के घर आ गई थीं। इस दौरान तापसी “चंद्रो तोमर” और “प्रकाशी तोमर” के इतने करीब आ गई थी, कि वह प्रकाशी के घर पर ही दोपहर का भोजन किया करती थीं और चंद्रो के घर रात का खाना खाने लगी थीं।

“सांड की आंख” दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग शार्पशूटर्स चंद्रो और प्रकाशी की प्रेरणादायक कहानी पर बनी है। इन दोनों को “रिवॉल्वर दादी” के नाम से दुनियाभर में जाना जाता है। तापसी न केवल उन्हें जानने के लिए उनके घर में एक महीना बिताया, बल्कि तापसी ने उनके अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ भी रहकर उनसे बातचीत करके, उनके रहन-सहन को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश की।

तापसी ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा है “यह मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा अनुभव था! जोहरी में रहना और इन दो महिलाओं के साथ समय बिताना मजेदार रहा। इसके पास ताकत और करुणा है। बहुत कुछ सीखने को मिला। उनसे सुनने के लिए बहुत सारी कहानियां थीं और सीखने के लिए बहुत कुछ।”

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने साथ मिलकर इस फिल्म को अनुराग कश्यप, निधि परमार और चॉक एन चीज़ फिल्म्स ने बनाया है। तुषार हीरानंदानी ने इसे निर्देशित किया है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी खास रोल में हैं। दोनों ने इस फिल्म की शूटिंग का खत्म कर लिया है और इस दिवाली पर यह रिलीज होने वाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com