सहरसा में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने निजी फाइनेंस कर्मी से चार लाख रुपये लूटे

बिहार के सहरसा शहर में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े निजी फाइनेंस कर्मी से 4 लाख रुपये लूटकर नवनियुक्त एसपी लिपी सिंह को चुनौती दे डाली है। शहर के सर्वा ढाला समीप सोमवार को दिनदहाड़े हुई घटना से लोगों में दहशत है। 

सीएमएस कंपनी के कर्मी नवीन कुमार ने बताया कि वह कलेक्शन का रुपया लेकर बाइक से मारुफगंज रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान सर्वा ढाला समीप अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 3  लाख 79 हजार रुपये छीन लिया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणी घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है।

पीड़ित सीएमएस कपंनी का कस्टोडियन नवीन कुमार के पास झपडा़ टोला स्थित मंत्रा से कलेक्शन किया 1.43 लाख और ब्लू डार्ट से कलेक्शन किया 1.17 लाख रुपये था। जबकि 14 जनवरी को किया गया कलेक्शन का करीब 1.30 लाख रुपये भी उसके पास था। जो उसने जमा नहीं किया था। तीनों कलेक्शन का रुपया बैग में लेकर गांधी पथ निवासी कस्टोडियन नवीन कुमार मारुफगंज स्थित एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहा था। 

जानकारी के अनुसार सीएमएस इंफोसिस कंपनी के द्वारा विभिन्न जगहों से रुपया कलेक्शन कर बैंक में जमा किया जाता है। जिसके बदले में कंपनी को कमीशन मिलता है। मुख्यालय डीएसपी ब्रज नंदन मेहता ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को कोढ़ा गैंग के कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com