लखनऊ। योगी सरकार सरकारी जमीन तालाब और सरोवर को अतिक्रमण मुक्त करने की लाख दावे कर ले लेकिन सरकार के नाक के नीचे वृन्दावन कालोनी से लगी हुई सरथुआ स्थित बदामी सरोवर जी 19 बीघे से अधिक एरिया में फैली है उसे पाटकर अवैध ढंग से प्लाटिंग करके बेची जा रही है। यह मामला उजागर हुआ महोंलाल गंज के उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह के द्वारा गठित टीम के मौके पर पैमाइस के बाद। जांच टीम के नेतृत्व कर रहे स्थानीय लेखपाल चन्द्रशेखर ने बताया कि सेवई तहसील सरोजनीनगर की सरहद पर बदामी सरोवर है इसका फायदा उठाकर लोग अतिक्रमण किए है इसकी सूचना सरोजनीनगर तहसीलदार को देकर वहाँ की टीम और मोहनलालगंज की सयुक्त टीम गठित करके सरोवर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में अवैध कब्जा हटाने के लिए जारी अभियान के तहत मोहन लालगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सरथुआ की 19 बीघे की तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एसडीएम विकास सिंह के निर्देश पर गठित टीम सरथुआ में पहुचकर कर पैमाइस का कार्य शुरू किया है।