सब्सिडी से वंचित हो जाएंगे 500 किसान

बीज पर किसानों को तीन साल में एक बार ही सब्सिडी मिल सकती है। ऐसे में इस बार करीब 500 किसानों को इससे वंचित होना पड़ सकता है। कारण कि इन किसानों ने पिछली बार सब्सिडी ले रखा है। केवल संकर फसल ही ऐसा है, जिस पर हर साल सब्सिडी दी जाती है।
सरकार ने किसानों को बीज पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। तीन साल में एक बार ही प्रमाणित बीज पर सब्सिडी देने की व्यवस्था है। लेकिन विभागीय सूत्रों की माने तो किसान चालाकी कर एक बार सहकारी समिति से तो दूसरी बार कृषि विभाग से बीज ले रखा है। ऐसे में बीज सब्सिडी देने की व्यवस्था आनलाइन होने के कारण इस बार ऐसे किसानों को बीज पर सब्सिडी नहीं मिल सकेगी, जो पिछली बार सब्सिडी ले चुके हों।onion-seeds_1478496557

इस तरह के किसानों की संख्या जिले में करीब 500 है, जो पिछले साल सब्सिडी ले चुके हैं। विभाग के मुताबिक दो हेक्टेयर कृषि भूमि के लिए बीज पर करीब 50 फीसदी सब्सिडी तीन साल में एक बार मिलती है। वहीं संकर बीज पर हर साल सब्सिडी देने का प्राविधान है। जिसमें जिले में आने वाले संकर बीजों में मक्का, धान और सरसों शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com