विधान सभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सपा, बसपा, भाकपा के अलावा अन्य दलों के कुल तेरह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। शहर के विभिन्न मार्गों से प्रत्याशी पैदल जुलूस की शक्ल में समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे थे। नामांकन के बाद विभिन्न पार्टियों के समर्थकों ने प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया।
विधान सभा मेंहनगर से सपा प्रत्याशी कल्पनाथ पासवान ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा बसपा प्रत्याशी विद्या चौधरी, सीपीएम प्रत्याशी रामवृक्ष, विधान सभा लालगंज के बसपा प्रत्याशी आजाद अरिमर्दन, विधान सभा सगड़ी के सपा प्रत्याशी जयराम पटेल, विधान सभा मुबारकपुर के बसपा प्रत्याशी शाह आलम, विधान सभा दीदारगंज के सपा से आदिल शेख, विधान सभा फूलपुर-पवई के बसपा प्रत्याशी अबुल कैश और विधान सभा निजामाबाद के सपा प्रत्याशी आलमबदी आजमी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसी प्रकार गोपालपुर विधान सभा की भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी बीना, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी राजाराम यादव और फेडरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी हरिहर प्रसाद पांडेय से नामांकन किया। अतरौलिया विधान सभा से भाकपा प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ ने नामांकन किया। सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए नामांकन स्थल पर पहुंचे। बैरिकेडिंग के पास समर्थकों को रोक लिया गया। यहां से प्रत्याशी अपने चार प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे और पर्चा दाखिल किया।