इससे पहले पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 207 रन बनाए। केन विलियमसन (54) और मोएजिज हेनरिक्स (7) रन की पारी की बदौलत हैदराबाद ने पंजाब के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा है।
हैदराबाद को पहला झटका कप्तान डेविड वॉर्नर (51) के रूप में लगा वह मैक्सवेल की गेद पर आउट हुए। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। आतिशी पारी खेलने वाले शिखर धवन 77 रन बनाकर आउट हुए। वहीं युवराज सिंह ने एक बार फिर निराशा किया और वह 15 रन के मामूली स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।
पंजाब ने अबतक साच मैच खेले हैं जिनमें से उसे तीन में जीत हासिल हुई है। वह प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर है, वहीं डेविड वॉर्नर की हैदराबाद आठ में से चार मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।
हैदराबाद की मजबूती उनकी बल्लेबाजी है। वॉर्नर और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान कर रहे हैं। वहीं गेंदबाजी के मोर्चे पर भुवनेश्वर कुमार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 6 विकेट हासिल किए थे।
पंजाब के पास मनन वोहरा, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा और शॉन मार्श जैसी अनुभवी बल्लेबाज हैं। अक्षर पटेल, मोहित और संदीप शर्मा ने गेंदबाजी के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है।
टीमें :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान।
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनन वोहरा, शॉन मार्श, इयोन मोर्गन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, अनुरीत सिंह, इशांत शर्मा, के.सी, करियप्पा।