सनकी तानाशाह ने ही कराई अपने भाई की हत्या!

सियोल| दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हवांग क्यो आन ने सोमवार को सरकार से उत्तर कोरिया की ओर से संभावित खतरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को कहा है। दक्षिण कोरिया का मानना है कि किम जोंग नैम की हत्या में उत्तर कोरिया का हाथ है।Kim-jong

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान हवांग क्यो आन ने वरिष्ठ अधिकारियों और सैन्यकर्मियों से उत्तर कोरिया की ओर से दक्षिण कोरिया के नागरिकों और सरकारी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हमलों को लेकर चौकस रहने को कहा है।

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नैम ने 13 फरवरी को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

नैम को कुआलालंपुर हवाईअड्डे के निकसी टर्मिनल पर दो महिलाओं ने कथित रूप से जहर दे दिया था। वह कुआलालंपुर हवाईअड्डे से मकाऊ जाने वाले थे।

मलेशियाई पुलिस ने इस संबंध में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक वियतनाम और दूसरी इंडोनेशिया की हैं। इसके साथ ही दो पुरुषों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक मलेशिया और दूसरे उत्तर कोरिया का है।

पुलिस किम उन नैम की हत्या में कथित भागीदारी के लिए उत्तर कोरिया के और चार लोगों की तलाश कर रही है।

हवांग ने कहा, “यदि हम मलेशिया प्रशासन और विभिन्न सूत्रों से आ रही जानकारियों को एक साथ देखें तो पता चलेगा कि इसमें इस घटना में उत्तर कोरिया प्रशासन का हाथ है।”

दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति ने किम नैम की हत्या को अस्वीकार्य अमानवीय अपराध बताया है और अधिकारियों से इसमें सहयोग की मांग की है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com