पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामानंद के मोबाइल में कोड लॉक था। इसलिए वह खुल नहीं सका। कुछ लोगों ने सिम निकालकर दूसरे मोबाइल में लगाया और परिवारवालों को सूचना दी। सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और रोने लगे। वहीं दूसरी ओर मेहरौनाघाट में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी पर कराया गया। दुुर्घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भाग गया।
गोपालगंज, फुलवरिया थाना के मिश्र बतरहा गांव निवासी मीरा देवी लार के चुरिया गांव निवासी मलहु राजभर के घर रिश्तेदारी में आई थीं। उसे शुक्रवार को दरौंदा रिश्तेदारी में जाना था। इसके लिए वह गांव से परिचित रामचंद्र यादव को बुलाई थीं। वह बाइक से लेकर दरौदा के लिए निकले। रामचंद्र मेहरौना चेकपोस्ट के पास पहुंचे थे कि बिहार की ओर से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया। इससे रामचंद्र की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठी मीरा देवी, पांच वर्षीय बेटा विकास और तीन वर्षीय चंदन घायल हो गए। लोगों ने घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया।