बड़हलगंज प्रतिनिधि के मुताबिक बरडीहा मोड़ के पास दोपहर करीब तीन बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर होने पर बाइक सवार नीरज यादव (20) की मौत हो गई। पटना गांव निवासी गोबरी यादव का पुत्र नीरज डेरवा स्थित ननिहाल गया था। वहां से लौटते समय बरहज की ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। नीरज के सिर में गंभीर चोट आई। सूचना मिलने पर परिवार वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वाराणसी हाइवे पर हादसा, चार घायल
गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर ढरसी गांव के सामने बृहस्पतिवार सुबह दो वाहनों की टक्कर में स्कार्पियो सवार आजमगढ़ के चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे चार घंटे जाम रहा जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पकड़ा। ढरसी गांव के सामने बुधवार शाम एक ट्रक खराब हो गया था जिससे ट्रक पूरी रात वहीं खड़ा था। बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे गोरखपुर से जा रहा ट्रक खराब ट्रक के बगल से निकलने के प्रयास में सामने से आ रही स्कार्पियो से टकरा गया जिससे स्कार्पियो में सवार आठ लोगों में से आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने के बजरगोसाई गांव निवासी महताब, फिरोज, आलम व कैसल घायल हो गए। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया जिससे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि छोटे वाहन बगल से किसी तरह निकल रहे थे। चार घंटे बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे कराया जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका। घायलों को बड़हलगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया।