कस्बे की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में जहां अतिक्रमण एक बड़ी वजह है वहीं सड़क पर ही पार्किंग से जाम के हालात बन रहे हैं। अतिक्रमण और सड़क पर पार्किंग के कारण कस्बे की सड़कें संकरी हो रहीं हैं। ऐसे में ज्यादातर सड़कों पर जाम लग रहा है।
कस्बे की सड़कों पर पूरे दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है। हालात तब और विकट हो जाते हैं जब किसी प्रतिष्ठान के आगे वाहनों की कतार लगने लगती है।
कस्बे की हाईवे पुलिस चौकी से लेकर तहसील रोड तक सड़क के दोनों ओर दिन निकलते ही कार और बाइक खड़े हो जाते हैं। इससे सड़क संकरी हो जाती हैं जिससे जाम लगता है। वहीं, इसी तरह के हालात कस्बे के मिल रोड, सुभाष बाजार, भैंसा रोड, फलावदा रोड, मुबारिकपुर रोड, मखदूमपुर रोड जाने वाले रास्तों पर भी हैं।
कई जगह रास्ता संकरा है फिर भी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं ऐसे में गाड़ियां फंस जाती हैं और जाम लग जाता है। मेन रोड पर तो सड़क पर ही गैराज चल रहे हैं जिससे आधी सड़क घिर जाती है। ऐसे में अन्य वाहनों को निकलने में मुश्किल होती है।
फुटपाथ पर भी अतिक्रमण
नगर पालिका द्वारा हाईवे पर बनाया गए फुटपाथ का भी स्थिति खराब है। कही बाइकों की लंबी कतार तो कही कार और व्यापारियों का रखा सामान अतिक्रमण कर देता है। यह फुटपाथ लोगों के चलने के लिए बनाया गया था। नगर पालिका द्वारा भी आज तक इस मामले में कोई मुद्दा नहीं उठाया गया है। फुटपाथ बनाने के बाद उसका प्रयोग कैसा हो रहा है इसकी जानकारी लेना तक उचित नहीं समझा है।
अस्पतालों के पास भी पार्किंग नहीं
कस्बे में अधिकतर अस्पतालों के पास अपनी कोई पार्किंग नहीं है। आने वाले सभी लोग अस्पताल के बाहर अपने वाहन लगा देते हैं चाहे वह बाइक हो या कार। उसके बाद जाम लगे उससे इन्हें कोई मतलब नहीं हैं।
कस्बे के मुख्य हाईवे पर ज्यादातर यही समस्या बनी हुई है। वहीं, पुलिस थाने के बाहर भी दिन निकलते ही लोग अपनी कार खड़ी कर देते हैं। पुलिस उन वाहनों को हटवाना तो दूर टोकना भी पसंद नहीं करती है।
सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सड़कों के दोनों ओर होने वाले अतिक्रमण को लेकर एसडीएम के साथ वार्ता की गई थी। अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी भी कर ली गई है, लेकिन पहले कोविड और बाढ़ के कारण व्यवस्तता बढ़ गई थी। जल्द ही इस संबध में नगर पालिका से वार्ता कर अभियान चलाया जाएगा।