रेवती (बलिया) : नागपंचमी पर महावीरी झंडा जुलूस गाजा-बाजा के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। उत्तर टोला महाबीर स्थान से निकले जुलूस में शामिल विभिन्न अखाड़ों के अखाड़ेदारों ने जगह-जगह अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सभी अखाड़ों द्वारा अलग-अलग तरह की झांकी सजाई गई। अखाड़ा नम्बर तीन में बजरंगबली तथा अखाड़ा नम्बर चार की शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं।
जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से उत्तर टोला, बीचलागढ़, रामलीला मैदान, दक्षिण टोला, मौनी बाबा स्थान, पावर हाउस, बाजार होते हुए निर्धारित स्थान पर पहुंच कर समाप्त हो गया। वहीं दो दिन पूर्व दुर्घटना में मृत खुद्दादीन अखाड़ा तीन सदस्यों के शोक में यह अखाड़ा जुलूस में शामिल नहीं हुआ। इसके अलावा इस बार जुलूस में डीजे सीमित संख्या में शामिल किया गया। इस मौके पर जनार्दन चौधरी, भोला ओझा, मुकेश कसेरा, लुटन चूड़ीहार, नीरज शाह, सत्यदेव तुरहा, कौशल तुरहा, संजीव कुमार सहित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, ओंकारनाथ ओझा, विजबहादुर उपध्याय, पप्पू पांडेय आदि शामिल रहे। शान्ति व सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस तैनात रही।
फेफना : स्थानीय ग्राम सभा के शिव मंदिर से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़ो के साथ महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। इस दौरान बच्चों द्वारा विशाल झांकी भी निकाली गई। इसमें काफी संख्या में लड़किया भी शामिल हुई। सुरक्षा के लिहाज से पीएसी, महिला कांस्टेबल सहित फेफना थाने की फोर्स तैनात रही। फफनेस्वर बाबा के मंदिर से विशाल महावीरी झंडा जुलूस का थाना परिसर स्थित मंदिर पहुंचने पर थानाध्यक्ष शशिमौलि पांडेय ने महावीरजी की आरती कर प्रसाद वितरण किया तथा असवारी को कंधा देकर श्रद्धा का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया। वही दूसरी ओर युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर सुशील सिंह झाबर, उदय नारायण सिंह, मनीष सिंह, सुनील सिंह, राजेश गुप्ता, विक्की सिंह, संजय सिंह, तेज बहादुर सिंह कुमकुम, सत्येंद्र सिंह, संजय चौरसिया, ओमप्रकाश सिंह, कौशल सिंह आदि मौजूद थे।