नगरपालिका के सभागार में बुधवार दोपहर नगरपालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त रूप से बैठक हुई। निर्णय लिया कि संचारी रोग पर नियंत्रण पाने को नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करेंगे।
कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है, इससे निपटने के सभी उपाय करने होंगे लेकिन वर्तमान मौसम में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाने के आदेश शासन ने जारी किए हैं।
इसके लिए शासन ने 01 जुलाई से 31 जुलाई तक नगर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण और कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में बुधवार को पालिका सभागार में पालिका कर्मी, सभासद एवं सीएचसी प्रभारी के साथ बैठक हुई। इसमें सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर एवं अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह ने उक्त बीमारी से रोकथाम के उपाय करने के सुझाव दिए।
अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान व संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण रखने को दरवाजों तथा खिड़कियों पर जाली लगवाएं, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी पूरी तरह से ढंक कर रखें, पूरी बाह वाली कमीज और पेंट पहने, घर और कार्य स्थल के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर और गमले आदि साप्ताहिक खाली कर सुखाएं, गड्ढों में पानी एकत्र हो उसे मिट्टी से भर दें।
बैठक में सभासद हाफिज इकरामुद्दीन, सलेकचन्द, वाजिद, सफाई निरीक्षक योगेश कुमार, बीएमसी हरिदास, कर अधीक्षक सैय्यद अख्तर मेहन्दी आब्दी, वरिष्ठ लिपिक लाखन सिंह, पालिका कर्मचारी उमेश कुमार, दीपक, संदीप कुमार, नूर मोहम्मद, नंदकिशोर, राजेश सैनी, धनेंद्र कुमार, सफाई नायक मनोज, सुजीत, राकेश आदि रहे।
नगर पालिका परिषद् मवाना चेयरमैन मौ. अय्यूब कालिया ने बुधवार को वार्ड 25 मोहल्ला तिहाई में हरिजन छात्रावास से स्वाला जोहड़ तक हाटमिक्स से बन रही रोड के निर्माण का निरीक्षण किया। चेयरमैन ने बताया कि यह निर्माण 36 लाख रुपये से हो रहा है। उक्त स्थल पर ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता को परखा। उनके साथ पालिका अवर अभियंता जयपाल सिंह, वर्क सुपरवाइजर मो, साजिद आदि रहे।