श्रीसंत की उम्मीदों पर फिरा पानी, बीसीसीआई ने एनओसी देने से किया इंकार

नई दिल्ली। स्प़ॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे श्रीसंत क्रिकेट मे वापसी की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से मना कर दिया है। श्रीसंत पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था क्योकि वे आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में सजा काट चुके है।sreesanth750

2013 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गेंदबाज श्रीसंत को बीसीसीआई की मैच फिक्सिंग जांच में दोषी पाए जाने के बाद आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस वजह से वे जेल भी जा चुके हैं।

दिल्ली पुलिस द्वारा 2015 में श्रीसंत और दो अन्य खिलाड़ियों पर केस दर्ज किया था लेकिन न्यायालय ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया था। पुलिस ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत इन तीनों खिलाड़ियों पर केस दर्ज किया था, जिसमें एस श्रीसंत के अलावा अजीत चंदीला और अंकित चव्हान मुख्य रूप से आरोपी थे।

 श्रीसंत केरल की तरफ से राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 87 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 53 एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए 75 विकेट लिए हैं।

मैच फिक्सिंग जांच में दोषी पाए जाने के बाद श्रीसंत को बीसीसीआई ने अपने से संबंधित किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में हिस्सा लेने से अभी तक प्रतिबंधित किया हुआ है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com