बापू इण्टर कॉलेज के प्रांगण में श्रम विभाग की ओर से आयोजित समारोह में सपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों में 1000 साइकिल वितरण किया गया। साइकिल मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
विधायक मनबोध प्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगाें को लाभ दिया है। सरकार की इस योजना से गरीबों का कल्याण होगा। सपा सरकार में समाजवादी पेंशन, रिक्शा चालकों को ई- रिक्शा, छात्रों को लैपटाप दिया गया। सरकार गरीब जनता व किसानों के लिए समर्पित है। पूर्व विधायक सुरेश यादव ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ हैं।
विकास कार्यों के बदौलत एक बार पुन: प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी। इस दौरान श्रम अधिकारी अमित सिंह, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, सभासद मेराज अब्दुल्ला, विधान सभा अध्यक्ष सूरज यादव, राजीत यादव, ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव, विकास यादव, ओमसागर, आलोक यादव, तुफानी, मन्ना लारी, चन्द्रपाल यादव, रामप्रकाश मुन्ना यादव आदि मौजूद रहे।