शोएब अख्तर ने बताया, विराट कोहली से आगे निकलने के लिए बाबर आजम को करना होगा यह काम

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके कोहली की आए दिन किसी ना किसी बल्लेबाज से तुलना की जाती रहती है। एक समय पर विराट और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्टीव स्मिथ में से कौन बेहतर बैट्समैन को लेकर चर्चा होती थी तो इन दिनों पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम की तुलना भारतीय कप्तान से की जाती है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि इन दोनों बल्लेबाजों की अभी तुलना करना एकदम गलत है और कोहली को पीछे छोड़ने के लिए बाबर को काफी रन बनाने होंगे। ‘स्पोर्ट्स तक’ के साथ बातचीत करते हुए अख्तर ने कहा, ‘विराट के पास क्या है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 सेंचुरी राइट। तो अगले पांच साल में वह 30 शतक लगा देंगे और मैं उनसे उम्मीद कर रहा हूं कि वह 120 सेंचुरी लगाए या फिर कम से कम 110। देखिए इतने रनों होने पर उनकी तुलना किसी से कैसे की जा सकती है। यह बहस ही गलत है। बाबर अभी आ रहे हैं। यह अच्छी बात है कि एक हेल्थी कॉम्पिटिशन मौजूद है।’ बाबर आजम ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है और कुछ समय पहले ही उन्होंने कोहली को पीछे छोड़कर वनडे में नंबर एक बल्लेबाज की कुर्सी भी हासिल की थी। 

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘अगर बाबर को विराट कोहली को पीछे छोड़ना है तो उनको चेस करते हुए ज्यादा रन बनाने होंगे और उस तरह की पारियां खेलनी होंगी जैसे विराट खेलते हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बाबर आजम पाकिस्तान के महान बल्लेबाज बन सकते हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा। हम कोहली और बाबर को 10 साल बाद जज कर सकते हैं कि वह कहां पर खड़े हुए हैं।’
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com