शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन से बांग्लादेश ने सीरीज पर किया कब्जा

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की नाबाद 96 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढत हासिल कर ली। शाकिब ने 109 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके लगाए। उन्होंने इससे पहले गेंदबाजी भी कमाल किया और 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ले माधेवेरे (56) की अर्धशतकीय पारी से नौ विकेट पर 240 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान ब्रेंडन टेलर ने भी 46 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए शरीफुल इस्लाम ने 46 रन देकर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते समय बांग्लादेश लगातार गैप पर विकेट गंवाता रहा।  टीम 39वें ओवर में 173 रन पर सातवां विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन मैन ऑफ द मैच शाकिब एक छोर पर डटे रहे।

उन्होंने मोहम्मद सौफुद्दीन (नाबाद 28) के साथ आठवें विकेट के लिए 69 रन की अटूट साझेदारी कर पांच गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप सुपर लीग 2020-2022 के तहत खेले जा रहे इस मैच में जीत से बांग्लादेश को 10 अंक मिले जिससे 11 मैचों में उसके 70 अंक हो गये और टीम तालिका में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com