बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव में बुधवार को शव दफनाने की बात पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। इससे गांव में तनाव की स्थित उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम मार्टीनगंज पहुंचे। जमीन की पैमाइश कराकर विवाद को शांत कराया।
महुजा नेवादा गांव निवासी सहूद खान (50) पुत्र स्व. जुम्मन की मौत हो जाने के बाद परिवार के लोग बुधवार की सुबह उसकी लाश गांव के कब्रिस्तान में दफनाने के लिए कब्र खोद रहे थे। इसीबीच गांव के दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंच गए और कब्र खोदने वाली जगह को ग्राम समाज की जमीन बताकर रोक दिया। इस बात को लेकर दोनों तरफ के लोग आमने-सामने हो गए।
तनाव की सूचना मिलने पर एसडीएम मार्टीनगंज अशोक कुमार सिंह, सीओ लालगंज राधेश्याम एसओ बरदह के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम राजस्व कर्मचारियो को बुलाकर जमीन की पैमाइश कराई तो जिस स्थान पर कब्र खोदी जा रही थी। वह जमीन कब्रिस्तान की निकली। इसके बाद अधिकारीगण दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत कराया और कब्र खोदवाकर सहूद की लाश को दफन करवाया गया।
एसडीएम मार्टीनगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे जमीन का सीमांकन कराकर कब्रिस्तान और ग्राम समाज की जमीन को अलग करवा दिया जाए।