बलिया। सहतवार नगर पंचायत निवासी वीरेंद्र गुप्ता सहतवार- बासडीह मार्ग पर वाहन कि टक्कर से गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे,जिसकी वजह से इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। गुप्ता की मृत्यु से पूरे जिले के व्यापारी समाज में शोक की लहर फ़ैल गयी है। व्यापारी नेता अरविन्द गांधी ने बताया कि उनकी अचानक मौत से सहतवार के लोगो दुखी है।वे सक्रिय व्यापारी नेता थे,उनकी योगदान को व्यापारी समाज कभी भूल नही पाएगा।
वीरेंद्र गुप्ता संगठन के सहतवार नगर मंत्री थे,उनकी पार्थिक शरीर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अरविन्द गांधी ने संगठन का झंडा व पुष्प अर्पित कर नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि दिया ।
ज्ञात हो कि कल दिनांक 3 मई को सुबह में सहतवार बासडीह कचहरी मार्ग पर श्री वीरेंद्र गुप्ता जी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया,जिनको बलिया जिला अस्पताल ले जाया गया,प्राथमिक उपचार के बाद सदर अदप्तल के डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वीरेंद्र गुप्ता पूर्व में संगठन के सहतवार युवा अध्यक्ष पर भी कार्य कर चुके थे उनकी कुशल व्यवहार की चलते लोकप्रिय थे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नगर अध्यक्ष श्री विद्या शंकर प्रसाद ,उपाध्यक्ष श्री दीनबंधु प्रसाद, बिहारी जी स्वर्णकार ,भरत प्रसाद, सतनारायण प्रसाद ,रवी शंकर गुप्ता ,अमित कुमार, दिलीप गुप्ता, आदित्य कुमार बहुत सारे व्यापारी दिए ।इस घटना से पूरा नगर और आसपास के क्षेत्र के लोग काफी मर्महत हैं।