वैक्सीन खत्म होने और लाइन में लगने से मना करने पर सोमवार को चौकाघाट के आयुर्वेदिक कॉलेज व कबीरचौरा स्थित जिला महिला अस्पताल में हंगामा हो गया। लोगों की स्वास्थ्यकर्मियों से नोकझोंक व धक्कामुक्की भी हुई।
आयुर्वेद कॉलेज में सुबह नौ बजे से 100 लोगों को टीका लगना था। सोमवार को कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने वालों की अधिक भीड़ हो गई। इससे सुबह करीब 11 बजे ही वैक्सीन खत्म हो गई। तब स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगाने से मना कर दिया। इसके बाद वहां बैठे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर वहां 50 लोगों का स्लॉट बढ़ाया गया जो कुछ ही देर में फुल हो गया। तब दोबारा हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने माहौल शांत कराया। स्लॉट बढ़ाकर एक बजे से टीकाकरण शुरू होने पर लोग शांत हो गए। उधर कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए बाहर लंबी लाइन लगी थी। दूसरी डोज लगवाने आने वाले हंगामा कर रहे थे कि वे लाइन में क्यों लगे। पहले से मौजूद पुलिस ने लोगों को शांत किया।
टोकन लेने के लिए मारामारी
महिला अस्पताल में हर रोज 800 से 900 लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है। इस दौरान वहां कोई सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहा है। टोकन लेने के लिए मारामारी हो रही है। इसमें बुजुर्गों को धक्कामुक्की का शिकार होना पड़ रहा है।
19012 लाभार्थियों को लगा टीका
वाराणसी। जिले में सोमवार को 19012 लोगों को कोरोना का टीका लगा। इनमें 15584 लाभार्थियों को पहली तथा 3428 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गयी। तीन अभिभावक स्पेशल तीन केन्द्रों पर 301 तथा दो महिला स्पेशल केन्द्रों पर 77 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। क्लस्टर स्पेशल तीन ब्लॉकों के 43 केन्द्रों पर 5183 लोगों को वैक्सीन लगी। इसमें छतेरी मानपुर सेवापुरी में 1957, हरहुआ में 2012 तथा कनहरी बड़ागांव में 1214 लोगों का टीकाकरण हुआ।