वेस्टइंडीज दौरे से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने किया बड़ा फैसला, BCCI को दी जानकारी

 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के बाद से ही मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, जिस कारण ये माना जा रहा था कि वो कभी भी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, उनके करीबी दोस्त अरुण पांडे ने ये साफ कर दिया है कि अभी माही का रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है। भारतीय टीम को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज का दौरा करना है और सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक ही सवाल है कि क्या चयनकर्ता धोनी को विंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल करेंगे या नहीं।हालांकि, अब माही ने इस दौरे के लिए खुद को ‘अनुपलब्ध’ बताया है और इसके साथ ही माही कि रिटायरमेंट को लेकर उड़ रही अफवाहें भी शांत हो गई हैं। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है क्योंकि वह अपने अर्धसैनिक रेजिमेंट के साथ दो महीने बिताएंगे। धोनी ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए चयन बैठक से एक दिन पहले बीसीसीआई को अपने फैसले की जानकारी दी।हालांकि, अधिकारी ने कहा कि 38 वर्षीय धोनी अभी रिटायर नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम तीन चीजें कहना चाहते हैं। वह अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। वह अपने अर्धसैनिक रेजिमेंट की सेवा के लिए दो महीने का विश्राम ले रहे हैं, जो उन्होंने बहुत पहले किया था।’

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने धोनी का ये फैसला कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद तक पहुंचा दिया है।’ अब अगर धोनी विंडीज दौरे पर नहीं जा रहे हैं, ऐसे में विकेट के पीछे रिषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए दिख सकते हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में एक मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं। यह पता चला है कि धोनी अपनी रेजिमेंट के साथ अगले दो महीने बिताएंगे और इसलिए विंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन 21 जुलाई को मुंबई मे होना है।

धोनी के लिए विश्व कप 2019 का अभियान बेहद निराशाजनक रहा था जहां उन्होंने नौ मैचों में 45.50 की औसत से 273 रन बनाए। पूरे विश्व कप में माही को धीमे स्ट्राइक रेट के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा। अपने 15 साल के शानदार करियर में, धोनी ने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 50 से अधिक की औसत से 10,773 एकदिवसीय रन बनाए हैं, और 38.09 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com